उत्तराखण्ड
7 वर्षों से फरार वारंटी को हल्द्वानी पुलिस ने फिरोजाबाद से दबोचा
हल्द्वानी।
उत्तराखंड पुलिस ने 7 वर्षों से फरार वारंटी को बड़ी सफलता के साथ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया। यह वारंटी हल्द्वानी में 2017 में एक सड़क दुर्घटना में 5 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने और राहगीरों को गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में फरार था।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी संभव हो पाई। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को फरार वारंटियों और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस की योजनाबद्ध कार्रवाई
इस कार्रवाई को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। उप निरीक्षक दिनेश जोशी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव और उनकी टीम ने कई दिनों की मेहनत और योजनाबद्ध तरीके से फिरोजाबाद (यूपी) में छिपे अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र मुरारी सिंह (निवासी ग्राम नवादा, थाना जसराना, फिरोजाबाद) को गिरफ्तार किया।
2017 का मामला: ट्रक चालक ने मचाया था कोहराम
गिरफ्तार वारंटी अनिल कुमार, जो कि एक ट्रक चालक रह चुका है, ने साल 2017 में हल्द्वानी में ट्रक से 5 गाड़ियों को टक्कर मारी थी, जिससे कई राहगीरों को गंभीर चोटें आई थीं। इस मामले में उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 292/17, धारा 279/427 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था।
लगातार फरार वारंटी पर पुलिस की नजर
पुलिस वारंटी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी। आखिरकार, फरार वारंटी को उसकी संभावित ठिकानों पर तलाश कर फिरोजाबाद से दबोच लिया गया।