उत्तराखण्ड
हस्तशिल्प और हथकरघा स्टार्टअप्स को मिला नया आयाम: हल्द्वानी में एक दिवसीय उद्यमी कार्यशाला का आयोजन
हल्द्वानी(नैनीताल) जनपद के हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े स्टार्टअप्स और महिला समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी में एक दिवसीय उद्यमी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री को आधुनिक पैकेजिंग और मार्केटिंग तकनीकों के जरिए बाजार में उचित मूल्य दिलाना था।
इस आयोजन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों ने भाग लिया। इन उद्यमियों ने कृषि, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, बागवानी, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, ऐपण, जैम और पेंटिंग जैसे विविध क्षेत्रों में अपने कार्यों का प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी वंदना ने इस मौके पर उद्यमियों के बीच उनके कार्यक्षेत्र और विशेषताओं पर चर्चा कराई और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने उत्पादों की बिक्री और पैकेजिंग के लिए उचित प्लेटफार्मों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।