उत्तराखण्ड
हरिद्वार पुलिस का सनसनीखेज खुलासा: शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग बना युवक की मौत का कारण, प्रेमिका, पति और देवर ने मिलकर की हत्या
हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में एक गुमशुदा युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने युवक की गुमशुदगी की उलझी हुई गुत्थी को सुलझाते हुए एक सनसनीखेज खुलासा किया।
मालूम हुआ है कि मृतक युवक शादाब (24) का एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उसकी मौत का कारण बना। महिला के पति को जब इस संबंध की जानकारी हुई, तो उसने अपनी पत्नी और देवर के साथ मिलकर युवक की हत्या का प्लान बना डाला।
कॉल डिटेल्स ने खोले राज
शादाब के गुमशुदा होने की रिपोर्ट उसके पिता मुस्तकीम ने कोतवाली मंगलौर में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब उसकी कॉल डिटेल्स खंगाली, तो कुछ संदिग्ध नंबरों से लगातार बातचीत होने का पता चला। यही कॉल्स इस मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम साबित हुईं। पुलिस ने इन नंबरों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ कि शादाब का तेलीवाला गंगनहर निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेम प्रसंग का पता चलते ही रची गई खौफनाक साजिश
पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान सामने आया कि महिला के पति अफजाल को जब उसकी पत्नी और शादाब के रिश्ते के बारे में पता चला, तो उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और देवर सावेज के साथ मिलकर शादाब को खत्म करने की साजिश रची। महिला ने शादाब को एक दिन अपने कमरे में बुलाया, जहां तीनों ने मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव को बोरे में बांधकर नहर में फेंका
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बोरे में बांधकर गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने जब मामले की जांच तेज की और लगातार पूछताछ की, तो अंततः यह भयावह सच्चाई सामने आई। मृतक का मोबाइल फोन और बाएं पैर की चप्पल भी घटनास्थल से बरामद की गई, जो इस खौफनाक वारदात के साक्ष्य बने।
गिरफ्तार आरोपी
1. अफजाल पुत्र तस्लीम
2. महिला पत्नी अफजाल
3. सावेज पुत्र तस्लीम
इस खौफनाक घटना के खुलासे पर हरिद्वार पुलिस की टीम की मेहनत की सराहना की जा रही है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ठोस लीडरशिप में कोतवाली मंगलौर की पुलिस टीम ने इस गुत्थी को सुलझाकर क्षेत्र की जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है।