Connect with us

उत्तराखण्ड

हरीश रावत का तीखा हमला – ‘राजनीतिक विषकन्या’ और ‘बड़बोले बाहुबली’ पर कसा तंज, सत्ता के खेल का बड़ा खुलासा!

हरीश रावत का तीखा हमला – ‘राजनीतिक विषकन्या’ और ‘बड़बोले बाहुबली’ पर कसा तंज, सत्ता के खेल का बड़ा खुलासा!

उत्तराखंड की राजनीति में फिर से भूचाल आ गया है! राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक धमाकेदार फेसबुक पोस्ट लिखकर राजनीति के ‘अंधे खेल’ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने बिना नाम लिए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को ‘आधुनिक राजनीति की विषकन्या’ और भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणय चैंपियन को ‘बड़बोला तथाकथित बाहुबली’ करार दिया है।

‘मां-बहन की गालियां, बंदूकों की नुमाइश’ – सत्ता के खेल का पर्दाफाश!

हरीश रावत ने रुड़की में हुई गाली-गलौच और बंदूक लहराने की घटना को लेकर भाजपा पर करारा तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि –

“रुड़की में दो अति चर्चित कलाकारों के मध्य मां-बहन की गालियों का आदान-प्रदान हुआ, बंदूकें लहराई गईं, कानून व्यवस्था का खुला मजाक देश और दुनिया ने देखा। दोनों भाजपा के तारणहार हैं।”

हरीश रावत ने दावा किया कि एक ने 2016 में दल-बदल कर कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश रची, जबकि दूसरे ने स्टिंग ऑपरेशन कर राष्ट्रपति शासन थोपने में भाजपा सरकार की मदद की

‘विषकन्या’ और सत्ता का गहरा खेल!

हरीश रावत ने उमेश कुमार को ‘आधुनिक राजनीति की विषकन्या’ करार देते हुए खुलासा किया कि इस ‘विषकन्या’ का इस्तेमाल भाजपा के ही एक धड़े ने किया था। उन्होंने लिखा –

इस विषकन्या का उपयोग भाजपा के एक धड़े ने पहले खंडूरी सरकार, फिर निशंक सरकार और फिर त्रिवेंद्र सरकार गिराने में किया। लेकिन इस बार यह नहीं पता कि भाजपा का कौन सा धड़ा इस विषकन्या की सेवाएं ले रहा है!

‘शार्प शूटर’ को सत्ता का संरक्षण?

हरीश रावत ने बिना नाम लिए उमेश कुमार को सत्ता का ‘चहेता’ बताते हुए कहा कि –

एक ही प्रकार के अपराध में एक को खड़े-खड़े जमानत और दूसरे को लंबी जेल यात्रा? शार्प शूटर जिस प्रकार पुलिस के वरिष्ठतम अधिकारियों को सरेआम हड़का रहा है, यह साबित करता है कि उसे सत्ता के किसी बड़े व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है।

हरीश रावत के इस बयान से यह साफ हो जाता है कि उन्होंने उत्तराखंड की राजनीति में चल रहे ‘गुप्त खेल’ पर खुलकर वार किया है।

‘खनन पट्टे और जेल यात्रा – यही सत्ता का असली खेल!’

हरीश रावत ने इस पूरे राजनीतिक नाटक को खनन से भी जोड़ते हुए कहा कि –

शार्प शूटर के चहेतों को खनन पट्टे और उसके विरोध करने वाले को जेल, यही तो है सत्ता का असली खेल!

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि –

विषकन्या का स्वभाव डसना होता है, वह कभी-कभी दूध पिलाने वाले को भी डस देती है।

क्या भाजपा में बगावत की आहट?

हरीश रावत की इस पोस्ट से यह संकेत मिलता है कि भाजपा में अंदरूनी खींचतान चरम पर है। सत्ता के लिए कौन किसका इस्तेमाल कर रहा है और कब किसका पत्ता साफ होगा, यह देखना दिलचस्प होगा

अब बड़ा सवाल – क्या यह हमला किसी बड़े खुलासे की आहट है?

हरीश रावत का यह बयान यूं ही नहीं आया है। उन्होंने सत्ता के ‘आंतरिक खेल’ पर गहरी नजर रखने की सलाह दी है। सवाल यह है कि –

भाजपा के अंदर ही कोई धड़ा उमेश कुमार को बचा रहा है?
क्या कुंवर प्रणय चैंपियन को जेल भेजना एक राजनीतिक साजिश थी?
हरीश रावत के इस बयान के बाद क्या भाजपा में कोई बड़ा धमाका होगा?

राजनीतिक गलियारों में इस बयान के बाद हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि भाजपा और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार इस पर क्या जवाब देते हैं! क्या यह बयान कोई नया राजनीतिक भूचाल लाएगा? उत्तराखंड की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ा धमाका होना तय है!

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page