उत्तराखण्ड
काठगोदाम में चरस तस्करी का भंडाफोड़ — दो गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा माल बरामद
काठगोदाम में चरस तस्करी का भंडाफोड़ — दो गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा माल बरामद
नैनीताल।
हल्द्वानी और काठगोदाम के बीच नशे के कारोबार पर चल रहे शिकंजे में एक बार फिर चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई है। एसओजी और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1 किलो से अधिक अवैध चरस बरामद हुई।
पुलिस टीम ने कालटैक्स नहर कवरिंग रोड, राजू सर्विस सेंटर के पास से दो युवकों — सोनू साहू निवासी बनभूलपुरा और कैलाश चन्द्र निवासी भीमताल — को पकड़ा। तलाशी में सोनू के पास से 607 ग्राम और कैलाश के पास से 526 ग्राम चरस बरामद हुई। कुल 1133 ग्राम अवैध चरस के साथ दोनों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल यह जांच की जा रही है कि दोनों यह माल कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने वाले थे।
नशे के कारोबार पर यह कार्रवाई एक और संकेत है कि पहाड़ की शांत वादियों में नशे का जाल गहराई तक फैल चुका है। सवाल यह है कि हर हफ्ते चरस या स्मैक के सौदागर पकड़े जाने के बावजूद, सप्लाई चैन आखिर टूट क्यों नहीं पा रही?








