उत्तराखण्ड
रामनगर से तड़ीपार बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
रामनगर (नैनीताल) जिले से तड़ीपार किए गये एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध उक्त बदमाश के अगले छह माह तक जिले में रहने पर प्रतिबंध लगा है। जिलाधिकारी द्वारा उसे जिला बदर किया गया है लेकिन इसके बावजूद वह इलाके में दिखाई दिया, जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर जोगा सिंह और कांस्टेबल संजय दोसाद ने इलाके की कुख्यात बदमाश वसीम खान ग्राम क्यारी से गिरफ्तार किया है। इलाके में गैरकानूनी धंधों को अंजाम देकर अवैध संपत्ति एकत्रित करने के मामले में पुलिस ने वसीम खान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है, साथ ही उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर उसे जिला बदर घोषित किया। 30 अक्टूवर 2023 को थाना रामनगर क्षेत्र से 06 माह हेतु जिला बदर किया गया था । परन्तु मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि वसीम अपने क्यारी स्थित रिसोर्ट,जो पूर्व मे जिलाधिकारी के आदेशानुसार सीज किया गया था,उपरोक्त रिसोर्ट मे चोरी छिपे निर्माण कार्य करवा रहा था।वसीम से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती है जिससे मै मिलने के लिए आया था।