उत्तराखण्ड
हिडन टैलेंट ऑफ उत्तराखंड सीजन 1 का आगाज, करेले-प्याज की खीर बना आकर्षण
हिडन टैलेंट ऑफ उत्तराखंड सीजन 1 का आगाज, करेले-प्याज की खीर बना आकर्षण
रामनगर। कौशल एकेडमी इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट कानिया द्वारा प्रदेश भर की महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित कार्यक्रम हिडन टैलेंट ऑफ उत्तराखंड सीजन 1 का आज आगाज हुआ। कार्यशाला में उमा बिष्ट व गीता देवी बतौर पहले प्रतिभागी रहे। दोनों प्रतिभागियों ने प्याज एवं करेले की खीर बनाकर सबको अचंभित कर दिया। कार्यशाला में ग्रीन मैन अतुल महरोत्रा मुख्य अतिथि रहे। कार्यशाला में उपस्थित होटल मैनेजमेंट के बच्चों ने प्रतिभागियों से खाने की रेसिपी जानी। होटल मैनेजमेंट डायरेक्टर व कुकरी एक्सपर्ट शेफ विजय खुलबे ने बताया की अगले माह तक प्रदेश भर से 100 महिलाओं को चुना जाएगा जिनकी छुपी हुई प्रतिभा को इस कार्यशाला के माध्यम से बाहर निकाला जाएगा अंत में विजेताओं को मास्टर शेफ व किचन चैम्पियन में भेजा जाएगा।