उत्तराखण्ड
वीवीआईपी ड्यूटी में पुलिस का बुलंद हौसला — SSP नैनीताल ने किया ड्यूटी प्वाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण, भोजन वितरण कर बढ़ाया जवानों का मनोबल
वीवीआईपी ड्यूटी में पुलिस का बुलंद हौसला — SSP नैनीताल ने किया ड्यूटी प्वाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण, भोजन वितरण कर बढ़ाया जवानों का मनोबल
नैनीताल — राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जनपद भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नैनीताल में पुलिस का हौसला चरम पर नजर आया। वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी स्वयं मैदान में उतरे और शहर के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
एसएसपी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। वे अपने साथ भोजन पैकेट लेकर पहुंचे और ड्यूटी में मुस्तैदी से तैनात जवानों को भोजन वितरित किया। इस दौरान उन्होंने जवानों की मेहनत और अनुशासन की सराहना की, साथ ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर SSP को अचानक पहुंचते देख जवानों के चेहरे पर खुशी और गर्व झलक उठा।
एसएसपी ने सभी कर्मियों से बातचीत कर उनकी ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों, आवश्यकताओं और सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना।
इस दौरान उन्होंने नैनीताल के मुख्य बाजारों, नरीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा, बीरशिवा तिराहा, नैनीताल बैंक तिराहा और आर्मी हेलीपैड जैसे संवेदनशील स्थानों पर तैनात बल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को चौकसी और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।
राष्ट्रपति के भ्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी तरह मुस्तैद हैं, वहीं SSP की यह पहल वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात जवानों के लिए प्रेरणा बनी हुई है।








