उत्तराखण्ड
सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावियो को किया लैपटॉप देकर सम्मानित
सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावियो को किया लैपटॉप देकर सम्मानित
डोईवाला। सीआईपीएल फाऊँडेशन ने उत्तराखंड बोर्ड की इंटर परीक्षा मे सर्वोच्च अंक लाने वाले विकास खंड के इक्कीस इंटर कॉलेजो के चालीस मेधावियो को लैपटॉप देकर उनको सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि शिक्षा से जीवन को बदला जा सकता है। ब्लाक सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे डोईवाला विकास खंड के विभिन्न सरकारी इंटर कॉलेजो के चालीस मेधावियो को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मौजूद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि भीड से अलग पहचान बनाने के लिए परिश्रम करना पडता है। जो विद्यार्थी जीवन मे कुछ हासिल करना होता है वह चुनौतियो का डटकर सामना करते है। कांग्रेस नेता गौरव चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित, भाजपा नेत्री ऊषा कोठारी, विक्रम सिह नेगी, आभा बडथवाल, मनोज नौटियाल ने कहा छात्र जीवन कुछ बनने एव बिगडने का होता है, जिसको अपने जीवन की राह पता होती है वह भटकाव से बचकर अपना लक्ष्य हासिल कर लेते है। सीआईपीएल फाऊँडेशन के श्री बत्रा कार्यक्रम संयोजिका ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन बच्चो को प्रतियोगिताओ की दौड मे शामिल कराना है जो संसाधन की कमी की वजह से पीछे रह जाते है। आज सरकारी विद्यालयो के बच्चे भी अपनी प्रतिभा से जीवन के हर क्षेत्र मे आगे बढ रहे है। कार्यक्रम मे पब्लिक इंटर कॉलेज, जीआईसी बुल्लावाला रानीपोखरी, बडासी, माजरी हर ज्ञानचंद विघा मंदिर, आर्य कन्या इटर कालेज आदि के चालीस मेधावियो को लैपटॉप दिया गया। गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल के संचालन मे चले कार्यक्रम मे कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिह नेगी, चंडी प्रसाद थपलियाल, उमेद बोरा, जितेंद्र कुमार, अश्वनी गुप्ता, सुमन शर्मा, रचना थपलियाल, नितिन रावत, अजय राजपूत, प्रदीप गुरूजी, सुमन शर्मा, शबनम, मनमोहन नौटियाल, सुदेश कुमार के अलावा काफी संख्या मे अभिभावक और छात्र छात्राऐ मौजूद थे।