उत्तराखण्ड
हीरो के सब डीलर को लगाया लाखों का चूना,अब जेल की सलाखों में हुआ कैद।
रामनगर(नैनीताल) बाइक एजेंसी में लाखों रुपये गबन करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। साढ़े तीन साल से भी ज्यादा पुराने इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी तब की जब कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। गबन के इस मामले में एक युवती भी आरोपी है जिसे पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है फ़िलहाल अभी वह जमानत पर जेल से बाहर है।
आपको बता दें कि बाइक एजेंसी में दो लोगो द्वारा लाखों रुपये के गबन का मामला फरवरी 2019 में सामने आया था।इस मामले में अदालत ने एक युवती सहित दो लोगों के खिलाफ F.I.R दर्ज करने के पुलिस को निर्देश दिए थे।
भवानीगंज में हीरो कम्पनी की एजेंसी संचालित करने वाले श्री बालाजी मोटर्स की कर्मचारी रही कुमारी दीपा रौतेला और इन्डूसिंड बैंक के फाइनेंसर विशेष कुमार पर लगा कि दोनों ने हमसाज होकर श्री बालाजी मोटर्स से विक्रय की गई बाइको के पैसों में घोटाला किया है।बताया जा रहा है फाइनेंस की गई बाइको की डाउनपेमेंट और किश्तों में यह घोटाला किया गया।
श्री बालाजी मोटर्स के ऑनर पंकज बंसल ने गबन करने के बाद काम छोड़कर चली गई दीपा रौतेला से रकम वापस मांगी गई तो उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।दूसरे आरोपी विशेष कुमार ने पहले तो कुछ समय बाद रकम वापस लौटाने की बात कही लेकिन बाद में मुकर गया।करीब 60 लाख रुपये का यह घोटाला बताया जा रहा है।
पंकज बंसल अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही की।आखिर में पंकज बंसल को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गीता चौहान ने धारा 156(3) दंड प्रक्रिया संहिता स्वीकार करते हुए पुलिस को इस मामले में F.I.R दर्ज करने के निर्देश दिये।
अदालत के आदेश पर पुलिस ने श्री बालाजी मोटर्स की तत्कालीन कैशियर दीपा रौतेला और इन्डूसिंड बैंक के फाइनेंसर व आवास विकास काशीपुर निवासी विशेष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ।
श्री बालाजी मोटर्स के ऑनर पंकज बंसल की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी से बाईक की बिक्री का पैसा हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420,408 और 506 के तहत केस दर्ज हुआ था।
इस मामले में आरोपी युवती को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन दूसरे आरोपी विशेष कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। साढ़े तीन साल से फरार विशेष कुमार को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। अदालत से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने उसे बाजपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।