उत्तराखण्ड
जमीन के सौदे में हड़पे करोड़ों रुपए,चर्चित व्यापारी रघुनाथ अरोरा के खिलाफ केस दर्ज।
काशीपुर(ऊधम सिंह नगर) पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुनाथ अरोरा के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ हैं,साथ उनके बेटे और पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया हैं।एक व्यापारी से करोड़ो रुपये ठगने के बाद मिली शिकायत पर पुलिस ने काशीपुर कोतवाली में यह मामला दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष और देवस्थली प्रतापपुर निवासी रघुनाथ अरोरा, उनके बेटे विराट अरोरा और पत्नी मीना के खिलाफ पुलिस ने धारा 420,467,468,471,504 और 506 आई पी सी के तहत केस दर्ज किया हैं। पुलिस ने यह केस मौहल्ला काजीबाग निवासी व्यापारी शक्ति प्रकाश अग्रवाल पुत्र मूल प्रकाश की शिकायत पर दर्ज किया।
पुलिस को दी तहरीर में व्यापारी शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में रामनगर रोड स्थित देवस्थली निवासी रघुनाथ अरोरा ने आराजी खसरा नं. 220 एकवा 477650 वर्ग फिट जो कि ग्राम महेशपुरा रामनगर रोड, काशीपुर में स्थित है,उसे बेचने का सौदा किया. जिसकी कीमत 11 करोड़ 46 लाख 36 हजार तय की गई. सौदा तय होने पर उसने एक करोड़ रुपए की रकम बयाने के तौर पर अदा की. इसके बाद शेष रकम 10 करोड़ 81 लाख 24 हजार 167 रुपये मय ब्याज के रघुनाथ अरोरा, विराट अरोरा, मीना अरोरा को भुगतान किया.भुगतान होने के बाद बेनामा करने में तीनों ने टाल मटोल करना शुरू कर दिया.
व्यापारी शक्ति प्रकाश अग्रवाल के मुताबिक वर्ष 2019 में उसने रघुनाथ अरोरा से मौहल्ला जसपुर खुर्द स्थित एक अन्य जमीन का सौदा एक करोड़ एक लाख रुपये में किया. 50 हजार बयाना देने के बाद 80 लाख रुपये तय समय पर और दे दिये गये. शेष 20 लाख 50,000 रुपये 10 मई, 2022 तक देना तय किया गया. इस बार भी बैनामा करने के नाम पर आरोपी रघुनाथ अरोरा ने बहानेबाजी तथा टालमटोली शुरू कर दी.
शक होने पर जब ऑनलाइन खतौनी चेक की गई तो पता चला कि रघुनाथ अरोरा उसके बेटा विराट अरोरा और पत्नी मीना अरोरा ने आपस में एक होकर सरकारी भूमि का सौदा कर दिया,जो खसरा नं. 423 व रकबा 0.045 हेक्टेयर है.वह बंजर भूमि में दर्ज है.
पीड़ित व्यापारी शक्ति प्रकाश अग्रवाल का आरोप है कि 2 बार में रघुनाथ अरोरा एंड कंपनी ने 12 करोड़ 61 लाख 74 हजार 357 रुपए हड़प लिए.
इस मामले में पुलिस ने पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष और आढती रघुनाथ अरोरा और उसके बेटा और पत्नी पर व्यापारी शक्ति प्रकाश अग्रवाल को ठगने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले पुलिस मामले के जुड़े साक्ष्य जुटाने में लगी हैं।
आरोपी रघुनाथ अरोरा और उनके परिवारिक सदस्यों पर जमीन के सौदों में पैसे हड़पने का यह पहला मामला नहीं। इससे पहले भी रघुनाथ अरोरा उनके बेटा और बेटी के खिलाफ अन्य व्यक्ति द्वारा भी एक करोड़ से भी ज्यादा रकम हड़पने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि रघुनाथ अरोरा के खिलाफ कानपुर और देहरादून में भी संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।