Connect with us

उत्तराखण्ड

फर्जी आर्मी सूबेदार बनकर अग्निवीर बनाने के नाम पर लाखों ठगने वाला गिरफ्तार

रूद्रपुर। अग्निवीर बनाने के नाम पर बेरोजगार नवयुवकों से लाखों की ठगी करने वाला फर्जी आर्मी सुवेदार गिरफ्तार तथा अभियुक्त के कब्जे से कई बच्चो के शैक्षिक दस्तावेज, अग्निवीर परीक्षा के एडमिट कार्ड, मोबाईल फोन, आर्मी पहचान पत्र, 12 क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के 26 अदद चैक (40 लाख 95 हजार रुपये ) व एक मारूति आल्टो कार बरामद।

घटना का विवरण- दिनांक 03.11.2022 को वादी मुकदमा तपस मण्डल पुत्र गोबिन्द मण्डल निवासी प्रतापपुर नम्बर 04 थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर द्वारा थाना हाजा पर लिखित तहरीर बावत अभियुक्तगण विक्की मण्डल पुत्र प्यारे लाल मण्डल निवासी वार्ड नम्बर 01 देवनगर, शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर तथा पंकज सिंह बडेला पुत्र उत्तम सिंह निवासी मछियाड थाना रीठा साहिब जनपद चम्पावत द्वारा आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर खुद के व अन्य लोगों के ऑरिजनल प्रमाण पत्र व 50-50 हज़ार रुपये नकद लेने तथा भर्ती न होने पर अपने रुपये व प्रमाण पत्र वापस मांगने पर दिनांक 02.11.2022 को जयनगर दिनेशपुर बुलाकर गाली गलौच, मारपीट करने व तमंचा दिखाकर रुपये व प्रमाण पत्र वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने इस प्रकार जालसाजी एवं धोखाधड़ी करने सम्बन्धित दाखिल की।

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। कृत कार्यवाही का विवरण पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.11.2022 को मुखबिर की सूचना पर जगदीशपुर मोड दिनेशपुर से नामजद अभियुक्तगण विक्की मण्डल पुत्र प्यारे लाल मण्डल निवासी वार्ड नम्बर 01 देवनगर, शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर तथा पंकज सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी मछियाड धाना रीठा साहिब जनपद चम्पावत को गिरफ्तार किया गया था जो कि वर्तमान में उपकारागार हल्द्वानी में निरुद्ध है तथा प्रकरण में सरगना सुबेदार गोविंद सिंह नवाल फरार चल रहा था जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत थी।

प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा फरार अभियुक्त को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी पन्तनगर के मार्गदर्शन में व थानाध्यक्ष दिनेशपुर के कुशल निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त सूबेदार गोबिन्द सिंह नयाल की गिरफ्तारी हेतु लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए रानीखेत अल्मोडा, बरेली आदि स्थानों पर दबिश दी गयी परन्तु शातिर अभियुक्त लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सूबेदार गोबिन्द सिंह नयाल अभी काठगोदाम क्षेत्र रुका है तो पुलिस टीम द्वारा तुरन्त बरेली से वापस काठगोदाम हल्द्वानी आकर हल्द्वानी मे ब्रिजलाल अस्पताल के पास से दिनांक 21.04.2023 की रात्रि को अभियुक्त सूबेदार गोबिन्द सिंह नयाल पुत्र पान सिंह नयाल निवासी ग्राम नाई गाव वाया शहरफाटक थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष को मय अल्टो कार UK-04 AB-9273 (जिसमे आगे व पीछे डिफैंस लिखा है) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के गले मे लटका हुआ आर्मी का पहचान पत्र, पर्स से आधार कार्ड, विभिन्न बैंको के 12 क्रेडिट कार्ड, कैन्टीन कार्ड व 02 अदद मोबाईल फोन, बैग के अन्दर 05 व्यक्तियों के मूल तथा 05 व्यक्तियो के फोटो स्टैट शैक्षिक दस्तावेज, 08 व्यक्तियों के अग्निवीर मैन परीक्षा के एडमिट कार्ड, 02 व्यक्तियों के अग्निवीर के मेडिकल रेफरल कार्ड मय अन्य कागजात, 01 अदद डायरी, 26 चैक विभिन्न बैंको के आदि बरामद हुए। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह आर्मी में नही है परन्तु अपने आप को आर्मी में सूबेदार बताकर अपने साथी विक्की मण्डल तथा पंकज सिंह जो पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है के साथ मिलकर नवयुवको को सेना में भर्ती कराने के नाम पर उनके शैक्षिक दस्तावेज तथा चैक प्राप्त कर अपने पास रख लेता था।

जो युवक अपनी मेहनत से आर्मी में भर्ती हो जाते थे उनसे और अधिक रुपये प्राप्त कर लेता था तथा जो युवक भर्ती होने से रह जाते थे उनको अगली भर्ती मे भर्ती कराने का आश्वासन दे देता था। अभियुक्त द्वारा सूबेदार के पद पर नियुक्त न होना तथा बेरोजगार युवको को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर स्वयम् के झांसे मे लेने के लिए स्वयम् को सूबेदार के रुप मे प्रस्तुत करना तथा इसी प्रयोजन हेतु अपने वाहन मे डिफैंस अंकित करना व सूबेदार गोबिन्द सिंह नवाल के नाम से आर्मी पहचान पत्र बनाकर प्रतिरूपण द्वारा छल कर धोखाधडी करना पाया गया। जिस कारण अभियोग में धारा 140/419 भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा() न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त-

गोबिन्द सिंह नयाल पुत्र पान सिंह नयाल निवासी ग्राम नई गांव बाया शहरफाटक थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 36

बरामदगी का विवरण-फर्जी आर्मी पहचान पत्र
2-आधार कार्ड, पैन कार्ड
3- मारुति आल्टो कार रजि0 न0 UK 04 AB-9273 (जिसमे आगे व पीछे डिफेंस लिखा है।
4- 05 व्यक्तियों के मूल तथा 05 व्यक्तियों के फोटो स्टेट शैक्षिक दस्तावेज
05 08 व्यक्तियों के अग्निवीर मैन परीक्षा के एडमिट कार्ड
06-02 व्यक्तियों के अग्निवीर के मेडिकल रेफरल कार्ड मय अन्य कागजात
07-01 अदद डायरी
08 विभिन्न बैंको के 26 चैक (40 लाख 95 हजार रुपये के)
09-02 एक मोबाइल फोन
10- आर्मी लिक्वर कार्ड 01
11 विभिन्न बैंको के 12 क्रेडिट कार्ड

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page