उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में अवैध ऑटो और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, दर्जनों चालान और जब्ती की कार्यवाही
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही
हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को हल्द्वानी में अवैध ऑटो संचालन और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने शहरभर में प्रवर्तन एवं सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें दर्जनों ऑटो चालकों और फुटपाथ विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
इस विशेष अभियान के दौरान मुख्य रूप से अवैध रूप से संचालित तीन-पहिया वाहनों और सड़क किनारे फैलते अतिक्रमण को निशाना बनाया गया। टीम ने कुल 80 से अधिक तीन-पहिया वाहनों की जांच की, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने पर 45 चालान काटे गए और 6 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए।
वहीं, नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत फड़ और ठेला व्यवसायियों की जांच के दौरान बिना पंजीकरण के व्यापार कर रहे 15 विक्रेताओं को हटाया गया और उनका सामान जब्त किया गया। इसके साथ ही 17 चालान भी काटे गए।
अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण की जांच की गई। सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकानदारी कर रहे व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण तत्काल हटवाया गया। कई स्थानों पर बाहरी व्यक्तियों की पहचान और दस्तावेज भी सत्यापित किए गए।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में सभी फड़ ठेला व्यवसायियों और बाहरी व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया जाएगा, ताकि शहर में व्यवस्था बनी रहे और अवैध गतिविधियों पर रोक लग सके।
इस संयुक्त अभियान में एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, आरटीओ गुरुदेव सिंह समेत नगर निगम और परिवहन विभाग की टीमें शामिल रहीं।
(एटम बम न्यूज)




