उत्तराखण्ड
रामनगर- जुड़का में अवैध खनन, वन कर्मियों ने पकड़ी जेसीबी मशीन
रामनगर (नैनीताल) कोसी नदी और उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध खनन बदस्तूर चल रहा है.अवैध खनन के कारोबार में लिप्त लोगों को कानून का कोई भय नहीं है. अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम को खनन माफियाओं ने उस वक्त घेर लिया जब विभाग की टीम उनकी जेसीबी मशीन को पकड़ने पहुंच गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम अवैध खनन रोकने के लिए काशीपुर के जुड़का इलाके में पहुंची थी, जुड़का जंगल के अंदर रास्ते में टीम ने एक जेसीबी मशीन को पकड़ लिया. वन विभाग के मुताबिक खनन माफिया जेसीबी मशीन का प्रयोग अवैध खनन के लिए कर रहे थे. उनके मुताबिक जेसीबी मशीन से वन क्षेत्र के बंद एरिये में अवैध खनन किया जा रहा था.
बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम को खनन माफियाओं के 30-40 आदमियों ने घेर लिया और उनको जेसीबी मशीन ले जाने से रोकने की कोशिश की. वन विभाग की टीम ने पुलिस सहायता मांगी. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वन विभाग की टीम पकड़ी गई जेसीबी मशीन को अपने साथ लाने में कामयाब हो गई.
आपको बता दें कि इससे पूर्व भी तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने तो और जेसीबी मशीनों को अवैध खनन में पकड़ा है.