उत्तराखण्ड
उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को अभिनंदन, यूपीसीएल सुधार योजना को हरी झंडी
उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को अभिनंदन, यूपीसीएल सुधार योजना को हरी झंडी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक का प्रमुख आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्रालय के प्रति उत्तराखंड मंत्रिपरिषद द्वारा पारित अभिनंदन प्रस्ताव रहा। मंत्रिपरिषद ने कहा कि यह सैन्य अभियान देश की संप्रभुता, सुरक्षा और आत्मबल का प्रतीक है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा।
इसके साथ ही बैठक में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) की वित्तीय हालत सुधारने हेतु मैकेंजी इंडिया की सिफारिशों के आधार पर बनाई गई कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। इस योजना में वितरण-ट्रांसमिशन नुकसान घटाने, बिजली खरीद लागत कम करने और उपभोक्ता सेवा में सुधार के उपाय शामिल हैं।
कैबिनेट ने मुख्यमंत्री राहत कोष नियमावली में संशोधन करते हुए अब राशि को राष्ट्रीयकृत बैंकों के बजाय किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक में रखने की अनुमति दी है, जिससे बेहतर ब्याज दरों के विकल्प मिल सकें। इसके अलावा, उत्तराखंड कुक्कुट विकास नीति-2025 को मंजूरी दी गई है, जिससे राज्य में अंडा और मीट उत्पादन को आत्मनिर्भर बनाने के साथ पलायन रोकने और रोजगार सृजन की दिशा में बड़ी पहल होगी।
बैठक में निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण और गोशालाओं के निर्माण हेतु नई नीति को भी मंजूरी दी गई। जिला स्तर पर गोसदनों के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी गई है।
इसके अतिरिक्त किशोर न्याय निधि नियमावली, स्ट्रीट चिल्ड्रेन पुनर्वास नीति, एकल महिला स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 और कार्यक्रम क्रियान्वयन प्रकोष्ठ गठन जैसे कई सामाजिक और प्रशासनिक फैसलों को भी मंजूरी दी गई। वहीं, तपोवन- कुंजापुरी रोपवे परियोजना के लिए तकनीकी एजेंसी चयन पर भी निर्णय लिया गया।







