उत्तराखण्ड
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, विधायक निधि भी बढ़ी
देहरादून। उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह अध्यक्षता में हुई। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। गैरसैंण में आयोजित कैबिनेट बैठक में विधायक विकास निधि में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व में विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधायक निधि बढ़ाने की मांग की थी। बताया था कि वर्तमान में उन्हें हर वर्ष प्रति विधायक 3.75 करोड़ रुपये विधायक निधि दी जाती है। लेकिन अब उनकी निधि से 18 प्रतिशत जीएसटी कटौती हो रही है। इससे विकास कार्यों के लिए पूरी राशि उपलब्ध नहीं हो रही है।
उन्होंने सरकार के सामने दो विकल्प रखे थे कि या तो सरकार विधायक विकास निधि में बढ़ोतरी करे या फिर 18 प्रतिशत जीएसटी का खर्च वह खुद वहन करे। विधायकों की यह मांग अब पूरी हो गई है।
सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में विधायक निधि को बढाकर 5 करोड़ कर दिया गया है। महिला मंगल दलों को दी जाने वाली राशि 25 लाख से बढाकर 40 लाख की गई। मंदिरो के सौन्दर्य करण के लिए सालाना 25 लाख मिलते थे अब 50 लाख मिलेंगे।