उत्तराखण्ड
बंद पड़े स्कूलों में अब लौटेगी रौनक,21सितम्बर से बच्चों के पड़ेंगे कदम।
उत्तराखण्ड।कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े प्राइमरी स्कूलों को खोलने के प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिये हैं।
उत्तराखण्ड सरकार ने महाविद्यालयों,इंटर कॉलेजो और जूनियर हाई स्कूलो को खोलने के बाद अब प्राइमरी स्कूलों को भी खोलने का फैसला किया हैं।कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों के बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई का सर्वाधिक नुकसान हुआ हैं। इस बीच ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों में मोबाइल की लत बढ़ने से उनमें तरह तरह की दिक्कत हुई हैं।
प्रदेश सरकार ने अब कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के स्कूलों को भी खोलने का फैसला कर लिया हैं।
21 सितम्बर से इन प्राइमरी स्कूलों को खोलने की इजाजत सरकार ने दे दी हैं।कोविड शर्तों के अनुसार यह स्कूल खोले जाएंगे।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्राइमरी स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जिसमे प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा हुई।मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की मुलाकात में तय हुआ कि प्राइमरी स्कूलों को भी खोल देना चाहिए जिसके बाद शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए.