उत्तराखण्ड
रेंज कार्यालय से जंगल के पहरेदारों के सामने ही चंदन का पेड़ चोरी।
रामनगर (नैनीताल) चोर वन विभाग के रेंज कार्यालय में खड़े एक चंदन के पेड़ को काट कर ले गये हैं, हैरानी की बात तो यह है कि इस वारदात पर पर्दा डालने की रेंज कार्यालय द्वारा ही कोशिश की गई। पेड़ कटने की वारदात को छुपाने के लिए कटे हुए पेड़ की जड़ को JCB से उखाड़ने का असफल प्रयास भी किया गया।
रानीखेत रोड पर ESTC कंप्यूटर सेंटर के पीछे स्थित रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज कार्यालय में खड़े वर्षो पुराना चन्दन का पेड़ चोरी हो गया। जंगल के पहरेदारो की नाक के सामने से चंदन का पेड़ साफ हो जाना हैरान करता है और उससे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि इस वारदात को छुपाने के लिए रेंज कार्यालय ही कोशिश में लगा रहा। चन्दन के पेड़ की चोरी की वारदात पर पर्दा डालने के लिए रेंज कार्यालय के कटे हुए पेड़ की जड़ को जेसीबी से उखाड़ने की असफल कोशिश में लगे रहे।
बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात तीन दिन पूर्व हुई है, रेंज कार्यालय इस वारदात को छुपाए हुए था। एटम बम की मीडिया टीम ने मौके पर पहुंचकर आज इस वारदात से जुड़ी जानकारी हासिल की है।
रेंज कार्यालय में खड़े चंदन के पेड़ को चोर काट कर ले गये लेकिन रेंज कार्यालय इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाया है।
इस वारदात को बाहर से आए लोगों ने अंजाम दिया या रेंज कार्यालय का ही कोई व्यक्ति इसमें शामिल है? चंदन के पेड़ की चोरी की यह वारदात रेंज कार्यालय पर ही सवाल खड़े करती है।