Connect with us

उत्तराखण्ड

ज्योलीकोट के होटल में पुलिस का छापा- चल रहा था अवैध कसीनो, शराब परोस रही थी बालाएं, लाखों की नगदी के साथ कई गिरफ्तार

नैनीताल। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में चल रहे अवैध कसीनो पकड़ा है। यहां जुआ खेला जा रहा था और बालाएं शराब परोस रही थी। पुलिस ने मौके से 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 12 बार बालाओं को हिरासत में लिया है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायाण मीणा ने बताया कि एसपी क्राइम व ट्रैफिक डॉ जगदीश चन्द्र के दिशा-निर्देशन में सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी के नेतृत्व में तल्लीताल थाना, ज्योलीकोट चौकी और एसओजी की संयुक्त टीम ने होटल रिवर व्यू में छापामारी की गयी तो होटल के एक पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा था। जिन्हे होटल कर्मियों व बार बालाओं द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। इस बारे में जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस माँगा गया तो देने में असमर्थ रहे। पुलिस की औचक छापामारी के दौरान अवैध रूप से जुआ/कसीनो खेल रहे लोगों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिन्हे  पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है। पुलिस ने मौके से 5.68 हजार की नगदी, 3667 कैसीनो चिप्स और ताश की गड्डी के साथ ही अलग-अलग ब्रांड की 12 शराब की बोतलें बरामद की हैं।

 साथ ही मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवकों व 12 बार बालाओ को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया। जहां सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में मुकदमा अपराध सं- 52/2023, धारा – ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की  है। पुलिस टीम में तल्लीताल एसओ रोहताया सिंह सागर, ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेन्द्र  कुमार, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एएसआई संदीप नेगी, कांस्टेबल राजेन्द्र  सिंह मेहरा, शिवराज राणा, अमित कुमार, सुमन राणा, संगीता, मब्बू मियां, दिनेश कार्की, कुन्दन कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, दिनेश नगर कोटी, भानू ओली, अनूप सिंह, सुनील टम्टा, सोबरन राणा शामिल रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page