Connect with us

उत्तराखण्ड

मोबाइल शॉप में धावा बोलने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी का माल बरामद

लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने मोबाईल की दुकान में हुई चोरी का 8 घण्टे में खुलासा किया है। इस मामले में शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया हैै। एस.एस.पी नैनीताल एवं व्यापार मंडल लाल कुआं ने पुलिस टीम को सम्मानित किया है।

जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि बीती 10 मई को संजय जोशी पुत्र जयदत जोशी निवासी गांधीनगर वार्ड  नम्बर 02 लालकुआ नैनीताल द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर तहरीर दी गयी कि उसकी  दुकान मेमोरीज डिजिटल वर्ड रेलवे फाटक के पास गोला रोड लालकुआ में रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा खिड़की की तरफ से सेंध लगाकर मोबाईल फोन, डी०एस०एल० आर कैमरा व फिंगर प्रिन्ट डिवाईस आदि अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआ में मु०एफआईआर नम्बर 114/ 23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 रजनी आर्या के सुपुर्द की गयी।

इस मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम के अथक लगन व प्रयासों से मात्र 08 घण्टे में चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों का बारीकी से अवलोकन किया गया। जिसके आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तू पुत्र पप्पू सिंह निवासी खड्डी मोहत्ता करबा लालकुआं को रुद्रपुर- किच्छा बाईपास मंदिर के पास किच्छा चीनी मिल को जाने वाले रोड से मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

बरामद चोरी का माल-

 11 अद मोबाइल फोन मल्टीमीडिया, 03 की पैड मोबाईल तथा 01 अद्द साईड बैग बरंग लाल काला मटमूला 01 अदद DSLR कैमरा निकॉन कम्पन्नी बरंग काला, 13 मोबाईल कवर, 13 एडण्टर 14 डाटा केबल, 03 चार्जर, 06 एयर बड, 02 हाथ की घड़ी. 02 पैंट, एक कमीज एक मफलर, एक बेल्ट, 02 टी शर्ट, एक मोबाइल के गत्ते के डिब्बे में कुल 4981/- रू0

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीआर वर्मा .उपनिरीक्षक रजनी आर्य. नीरज सिंघल. कांस्टेबल आनंदपुरी. किशोर रौतेला. चंद्रशेखर. संदीप राय .उमेश सिंह. कमल बिष्ट. सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। एसएसपी पंकज भट्ट ने टीम द्वारा घटना का तत्काल अनावरण करने पर  उत्साहवर्धन हेतु 5000/- रू0 का नगद पुरस्कार तथा व्यापार मंडल लाल कुमार द्वारा 5100/- रु0 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page