उत्तराखण्ड
कारगिल विजय दिवस पर नैनीताल में शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि, युद्ध स्मारक पर गूंजा— “अमर रहें वीर जवान”
कारगिल विजय दिवस पर नैनीताल में शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि, युद्ध स्मारक पर गूंजा— “अमर रहें वीर जवान”
हल्द्वानी | 26 जुलाई 2025
आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नैनीताल जनपद में शहीदों की याद में एक भावुक और गर्व से भरा माहौल देखने को मिला। एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में युद्ध स्मारक हल्द्वानी पर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। यह दिवस 1999 के उस ऐतिहासिक युद्ध की याद दिलाता है, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे से कारगिल की चोटियों को मुक्त कराकर पूरे देश को गौरव और सम्मान से भर दिया था।
इस अवसर पर एसएसपी प्रहलाद मीणा ने युद्ध स्मारक पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और पुलिस गारद द्वारा उन्हें सलामी दी गई। उनके साथ मौजूद महापौर श्री गजराज बिष्ट, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, उपजिलाधिकारी श्री राहुल शाह, सीओ श्री नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, समेत अनेक पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी और भूतपूर्व सैनिक भी मौजूद रहे। सभी ने मौन श्रद्धांजलि देकर वीर जवानों के बलिदान को नमन किया।
इस मौके पर एसएसपी ने कहा—
“कारगिल युद्ध हमारे उन रणबांकुरों की वीरता की कहानी है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा।“
वहीं युद्ध स्मारक परिसर में एक भावुक दृश्य तब देखने को मिला, जब भूतपूर्व सैनिकों ने अपने शहीद साथियों की याद में आँखें नम कर दीं। उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद जवान अमर रहें’ के नारों से माहौल को गूंजा दिया।
कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक जंग की जीत नहीं, बल्कि उस जज़्बे की याद है जो हर भारतीय सैनिक के दिल में देश के लिए धड़कता है। यह दिन हमें यह याद दिलाने आता है कि हमारी स्वतंत्रता, हमारे सपनों और हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए कोई हर रोज़ पहाड़ों पर जान की बाज़ी लगाकर खड़ा है।
नमन उन शहीदों को, जिनकी कुर्बानियों से आज हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है।
जय हिन्द।
✍ Atom Bomb News | www.atombombnews.com
“सच का धमाका”








