उत्तराखण्ड
राजपुरा में किरायेदारों की धरपकड़! 175 बाहरी लोगों का सत्यापन, 12 मकान मालिकों पर 10-10 हजार का चालान
हल्द्वानी (एटम बम डेस्क)।
हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में पुलिस ने किरायेदार सत्यापन को लेकर जबरदस्त एक्शन लिया है। जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया, उनके खिलाफ पुलिस ने सीधे 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान ठोक दिए। सोमवार को चले इस विशेष अभियान में कुल 175 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिनमें कुछ संदिग्धों को पुलिस चौकी भी लाया गया।
यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश पर जनपदभर में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत किया गया। हल्द्वानी क्षेत्र में एसपी सिटी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल और प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
12 लापरवाह भवन स्वामियों पर 83 पुलिस एक्ट के तहत कसा शिकंजा
जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस को नहीं दी, उनके खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत कोर्ट चालान किए गए। हर एक पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई पुलिस की सख्त मंशा को दर्शाता है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
चौकी बुलाकर हुआ वेरिफिकेशन, फॉर्म भी भरवाए
अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को राजपुरा चौकी लाकर उनका मौके पर सत्यापन किया गया और उनसे किरायेदार फॉर्म भरवाए गए। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए किरायेदारों का सत्यापन बेहद जरूरी है। मकान मालिकों को चेतावनी दी गई है कि यदि आगे से उन्होंने लापरवाही की तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।







