उत्तराखण्ड
रामनगर: ABVP में घमासान! कल निकाले थे 8 कार्यकर्ता, आज जिला संयोजक ने ही पलटी मारी — दबाव में निकाले या दबाव में पलटे?
रामनगर: ABVP में घमासान! कल निकाले थे 8 कार्यकर्ता, आज जिला संयोजक ने ही पलटी मारी — दबाव में निकाले या दबाव में पलटे?
रामनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में इन दिनों गुटबाजी का खेल अपने चरम पर है। कल तक जिस पत्र को संगठन का आधिकारिक निष्कासन आदेश बताकर मीडिया में जारी किया गया था, आज उसी पर सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल, ABVP के जिला संयोजक पीयूष जोशी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार (ठाकुर) समेत 8 कार्यकर्ताओं को निष्कासित बताया गया था। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने इसे खबर बना दी।
लेकिन अब चौंकाने वाली बात ये है कि — वहीं पीयूष जोशी खुद ही अब उस पत्र से मुकर गए हैं!
जोशी का कहना है कि उन्होंने किसी का निष्कासन नहीं किया। अब सवाल यह उठ रहा है कि –
👉 क्या पत्र दबाव में जारी किया गया था?
या अब दबाव में पलटी मारी जा रही है?
जो भी हो, ABVP में अंदरूनी कलह अब छिपी नहीं रही। यह वही गुटबाजी है जिसका नतीजा छात्रसंघ चुनाव में भी दिखा — जब ABVP के अधिकृत प्रत्याशी नितेश शर्मा को हार का सामना करना पड़ा और बागी प्रत्याशी कृष्ण कुमार (ठाकुर) ने बाजी मार ली।
अब संगठन के भीतर उठे इस “निष्कासन-यू-टर्न” प्रकरण ने ABVP की एकता और नेतृत्व पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या संगठन सच में अनुशासित है — या फिर अब हर गुट अपने-अपने संयोजक और फैसले खुद बना रहा है?
(एटम बम न्यूज़ – रामनगर)




