उत्तराखण्ड
रामनगर में पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर की कार्यवाही
रामनगर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की मांग पर अमल करते हुए कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों पर अवैध रुप से लाउडस्पीकर लगाने वाले धार्मिक स्थलों के विरुद्ध पुलिस ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान न्यायालय के आदेशो के उल्लंघन कर रहे छः धार्मिक स्थलों पर अवैध रुप से लाउडस्पीकर पाये जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त धार्मिक स्थलों के प्रबन्धक व पुजारी, मौलवी आदि से अपील की गयी कि धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमित के ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग ना करे। यदि कोई भी धार्मिक स्थल में अवैध रुप ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने धार्मिक ईमारतों से ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) उतारे जाने की मांग को लेकर रामनगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय को मांग पत्र दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि धार्मिक इमारतों से रात दिन बज रहे हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र उच्चतम न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस प्रशासन उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी थी कि अगर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो भवानीगंज चौक पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके आलोक में गुरुवार को उक्त कार्यवाही की गई।