उत्तराखण्ड
रामनगर में बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम।
रामनगर (नैनीताल) कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के सीमावर्ती क्षेत्र में बाघ का आतंक बना हुआ हैं। बीती रात बाघ ने एक ग्रामीण की दो गायों को मार दिया। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ढेला और झिरना को जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक कानियां गांव में बीती रात बाघ ने ललित मोहन की दो गायों को मार दिया। इस घटना के बाद बुद्धवार को ग्रामीणों ने ढेला और झिरना पर्यटन जोन को जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया। घंटों तक ग्रामीण सड़क पर बैठ कर बाघ को पकड़ने की मांग करते रहे। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि बाघ से सिर्फ उनके मवेशियों को ही नहीं बल्कि उन्हें भी खतरा हैं, ग्रामीणों का कहना है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व वन्यजीवों से ग्रामीणों को सुरक्षा देने के मामले में लापरवाह बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस बीच कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारी ग्रामीण जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की मांग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से कर रहे हैं।
जेष्ठ प्रमुख संजय नेगी सहित सैकड़ो ग्रामीण इस प्रदर्शन में शामिल थे।