उत्तराखण्ड
रामनगर में भू माफियाओं का दबदबा, अवैध कॉलोनी बनाने के लिए रातों-रात बगीचे साफ !
रामनगर (नैनीताल) इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनीयों का निर्माण हो रहा है और इन अवैध कॉलोनियों के निर्माण के लिए आम लीची के बगीचों का सफाया किया जा रहा हैं. जिस फल पट्टी क्षेत्र में ऐसा करने की सख्त मनाही है वही सबसे ज्यादा गैर कानूनी तरीके से बगीचे काट कर अवैध कालोनियां बसाई जा रही है. भू माफियाओ ने रातों-रात नेशनल हाईवे किनारे बगीचा काटकर उसे पर अवैध कॉलोनी बनाने का काम शुरू कर दिया है. हैरानी की बात तो यह है कि बगीचों के संरक्षण के लिए बने उद्यान विभाग भी गहरी नींद में सोया हुआ है. क्षेत्र में कई जगह गैरकानूनी तरीके से फलदार वर्षों का दोहन कर अवैध कालोनियां विकसित हो चुकी है तो कई जगह बगीचों का कटान जारी है.
रामनगर के नया गांव और चिलकिया में अवैध कॉलोनी बना कर धंधा करने का भू माफियाओं का खेल चालू हैं. नेशनल हाईवे किनारे पर रात के अंधेरे में आम लीची के बगीचों का सफाया किया जा रहा है.यह फल पट्टी क्षेत्र है जहां बगीचों में फलदार वृक्षों को काटना गैर कानूनी है. बगीचों को काटकर वहां पर प्लॉट बेचने का धंधा करना रेरा कानून के ख़िलाफ़ हैं. बाहर से आए भू माफियाओ के साथ पार्टनरशिप कर स्थानीय भू माफिया क्षेत्र की हरियाली को नष्ट कर रहे है. बगीचों को काटकर महंगे दामों में प्लॉट बेचे जा रहे हैं.
वन विभाग के मुताबिक आम का बाग तीन शर्तो पर काटा जा सकता है या तो पेड़ सूख रहे हो या रोग ग्रस्त हो गए हो या फलहीन हो गए हो
इसके अलावा आम का हरा भरा बाग नहीं काटा जा सकता। यह गैरकानूनी है ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.सूखे,रोग ग्रस्त और फलहीन वृक्षों को काटने से पूर्व विभाग की अनुमति लेनी अनिवार्य होती है बिना अनुमति के ऐसे पेड़ नहीं काटे जा सकते.
नयागांव चिलकिया में काटे गए हरे भरे फललदार वृक्षों के मामले में उद्यान विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने वहां किसी पेड़ को काटे जाने की कोई परमिशन नहीं दी है.
फल पट्टी क्षेत्र व कृषि भूमि में अवैध प्लाटिंग का धंधा करने वाले भू माफिया सरकार को राजस्व का चूना तो लगा ही रहे हैं साथ ही अपने सपनों का घर बनाने वाले लोग इनके हाथों ठगी का शिकार हो रहे हैं.नियम विरुद्ध बनाई जा रही कॉलोनी में पैसा लगाकर घर बनाने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है.
नयागांव चिलकिया में सैकड़ो फलदार वृक्षों पर आरीयां चल चुकी हैं,कटे पेड़ों की जड़ों को जेसीबी से उखाड़ कर साक्ष छुपाए जा रहे हैं. कुछ और फलदार वृक्षों को भी रात में धीरे-धीरे काट कर बगीचा को कॉलोनी का रूप देने की तैयारी चल रही है.
नैनीताल जिले में रेरा कानून की सबसे ज्यादा धज्जियां इस समय रामनगर में उड़ाई जा रही है. नयागांव चिलकिया के अलावा शिवलालपुर तेलीपुरा और लूटाबड़ में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी का निर्माण जोर शोर से चल रहा है.