उत्तराखण्ड
छठी ‘खान एवं खनिज राष्ट्रीय सगोष्ठी’ में गृहमंत्री अमित शाह ने राजपाल लेघा को किया सम्मानित, खनिज क्षेत्र में किये काम को सराहा।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज नई दिल्ली में छठी ‘खान एवं खनिज राष्ट्रीय सगोष्ठी’ को संबोधित किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय खान,कोयला एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री प्रल्हाद जोशी और केन्द्रीय खान, कोयला एवं रेल राज्यमंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में खान,खनिज और कोयला क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है। किसी भी देश के विकास की कल्पना उसके खदानों और खनिजों के लिए सटीक नीतियों के बिना हो ही नहीं सकती। इसीलिए 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से लेकर आज तक मोदी सरकार ने हमेशा इसे प्राथमिकता वाला क्षेत्र माना है। भारत सरकार ने इस क्षेत्र में पारदर्शिता लाने, बाधाएं दूर करने और इसे निजी क्षेत्र के लिए कई तरह से खोलने का काम करने के साथ ही इस क्षेत्र के लिए नीति बनाते वक़्त इससे जुड़ी पर्यावरण संबंधी चिंताओं का भी ध्यान रखा है। उन्होने कहा कि अगर ज़मीन से निकलने वाले खनिजों का बहुआयामी उपयोग नहीं होता और देश की औद्योगिक गतिविधि व निर्यात बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होता है, तो ये किसी निजी फ़ायदे के लिए की गई गतिविधि होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नीतियों का निर्धारण इस प्रकार किया है ताकि इन सारे सुधारों और बदलावों से खान,खनिज और कोयला क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बने और ये क्षेत्र हमारे अर्थतंत्र का मज़बूत स्तंभ बनें।
छठा राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन का आयोजन डॉक्टर अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र नई दिल्ली में आयोजित किया गया ! समारोह में प्रह्लाद जोशी खान , कोयला एवं संसदीय मंत्री, डॉक्टर राव साहिब पाटिल दानवे खान, कोयला एवं रेलवे राज्यमंत्री भारत सरकार , खान सचिव आलोक टंडन ,अपर सचिव खान संजय लोहिया सहित विभिन प्रदेशों के खनन मंत्री , खनन विभाग के अधिकारी एवं खनन उद्योगपति ,केन्द्र सरकार के अधिकारी मौजूद थे। उत्तराखंड को नए खनिजो की खोज एवं नीलामी कराने हेतु खान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन करने हेतु बीस लाख रुपया का चेक एस॰एल॰पैट्रिक निदेशक खनन विभाग एवं उत्तराखंड खनन विभाग के अपर निदेशक राजपाल लेघा द्वारा प्राप्त किया गया ।इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार द्वारा पिथौरागढ़ जनपद के तहसील गंगोलीहाट के ग्राम गनकोट आदि में 9 वर्ग किलोमीटर एरिया में लाइम्स्टोन एवं मेगनेसाइट का एक लॉट का नीलामी कराने हेतु प्रदान किया गया।