उत्तराखण्ड
हत्या के मामले में मिली थी आजीवन कारावास की सजा, जेल से हुआ फरार
सितारगंज। सितारगंज संपूर्णानंद शिविर जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी, सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। जेल एवं पुलिस प्रशासन फरार कैदी की खोजबीन के लिए बृहद चेकिंग अभियान चलाने में जुटी है।
हत्या के एक मुकदमे में आजीवन कारावास भुगत रहे बिचई, नानकमत्ता निवासी 55 वर्षीय जरनैल सिंह पुत्र बंजारा सिंह 17 अगस्त की सुबह अपनी टुकड़ी के साथ खेतो में काम करने गया था। मौका पाकर एवं सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर जरनैल सिंह फरार होने में कामयाब रहे। जेल अधीक्षक अनुराग मालिक ने कहा कि फरार अभियुक्त ने सफेद कुर्ता पायजामा व सर में सफेद काली चेकदार पगड़ी पहनी है। कैदी फरार होने पर जेल प्रशासन द्वारा बृहद रूप से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। क्षेत्र से सटे हुए सभी बॉर्डर क्षेत्र में व्यापक रूप से निगरानी रखी जा रही है।
साथ ही निकटवर्ती सभी थानों एवं चौकियों व कंट्रोल रूम को इसकी तत्काल सूचना दी गई है। संपूर्णानंद जेल के चारों ओर जंगल क्षेत्र होने के कारण, फरार कैदी द्वारा जंगलों में शरण लिए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते जेल प्रशासन द्वारा निकटवर्ती वन क्षेत्र किशनपुर, बाराकोली, रंसाली के वन क्षेत्राधिकारीयो व अन्य कर्मियों को फरार कैदी की फोटो एवं अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गई है। फिलहाल जेल प्रशासन द्वारा पूरी घटना के बाबत आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। आजीवन सजा भुगत रहे कैदी के फरार होने के बाद से ही जेल प्रशासन में हड़कंप मची हुई है।