उत्तराखण्ड
बच्चों के खेल में बड़ों में हुआ विवाद, चले लाठी-डंडे और तलवार, एक पक्ष के तीन चोटिल
हल्द्वानी। बच्चों के खेलने को लेकर उपजा विवाद बड़ों के बीच मारपीट में तब्दील हो गया। इसमें दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामले में पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में इंदिरा नगर, बनभूलपुरा निवासी काशिफ पुत्र रईस मियां ने कहा है कि बीती शाम उसके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी रिहान पुत्र इरशाद, असलम उर्फ मेंढक खाऊ, इम्मु उर्फ इमरोज निवासी गौजाजाली के साथ कुछ अन्य लोग बच्चों के साथ मारपीट करने लगे।
इस पर उसका भाई राशिद बीच बचाव को गया तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी गई। आस-पास के लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी फरार हो गए। इसके कुछ देर बाद उक्त लोग लाठी-डंडे, तलवार और पिस्टल लेकर पुनः वहां धमके और राशिद और उसकी पत्नी मुमताज पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया।
इतना ही नहीं उसके भाई अफसार पर भी हमला बोला गया। जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।






																						
						
					
						
					
						
					
						
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

