उत्तराखण्ड
कांग्रेस की सरकार में मंत्री बनकर खाई सत्ता की मलाई, अब भाजपा ने सदस्यता दिलाई।
उत्तराखण्ड के एक पूर्व मंत्री ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है।आने वाले विधानसभा चुनाव में अब वह भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं।
विजय बहुगुणा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रीतम सिंह पंवार ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली हैं।इस समय वह धनोल्टी विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं। प्रीतम पंवार पहली बार उत्तराखंड क्रांति दल से विधायक बने थे।तब उन्होंने विजय बहुगुणा और हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को समर्थन देकर मंत्री पद पाया था।मंत्री बनने के बाद वह उत्तराखण्ड क्रांति दल के नेतृत्व की सलाह को नही मानते थे जिससे यूकेडी और उनमें दूरिया बढ़ गई।
2017 का विधानसभा चुनाव प्रीतम सिंह पवार ने निर्दलीय लड़ा और जीते भी।
कांग्रेस सरकार में मंत्री बनकर मलाई खा चुके प्रीतम सिंह पवार को 2017 में निर्दलीय विधायक बनने के बाद सत्ता की मलाई खाने का मौका नहीं मिल पाया,क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार प्रचंड बहुमत के साथ आ गई थी,उसको किसी निर्दलीय विधायक के समर्थन की ज़रूरत ही नहीं पड़ी।
बहरहाल आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भाजपा में जाना सही समझा।उन्होंने आज दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में पहुँच कर पार्टी की सदस्यता ले ली हैं।इस मौके पर स्मृति ईरानी, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक भी उपस्थित थे।