उत्तराखण्ड
रामनगर: पशु चिकित्सालय कर्मी के घर में चोरी, शादी में गए परिवार की गैरहाजिरी में वारदात को दिया अंजाम
रामनगर: पशु चिकित्सालय कर्मी के घर में चोरी, शादी में गए परिवार की गैरहाजिरी में वारदात को दिया अंजाम
रामनगर (नैनीताल)। शहर के शांतिकुंज गली नंबर-6 में शुक्रवार रात एक चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हल्द्वानी के पशु चिकित्सालय में तैनात सुरेश चंद्र के घर में अज्ञात चोरों ने उस वक्त हाथ साफ कर दिया, जब वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
जानकारी के अनुसार, सुरेश चंद्र अपने परिवार के साथ शाम करीब 7:15 बजे बनवारी बैंकट हॉल में आयोजित एक विवाह समारोह में गए हुए थे। करीब दो घंटे बाद जब वे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित उनके किराए के कमरे का ताला खुला हुआ है और अंदर की अलमारी खुली पड़ी है। सुरेश चंद्र के मुताबिक अलमारी से दो मंगलसूत्र, कानों की बालियां और अन्य कीमती आभूषण गायब हैं, जिनकी कीमत लगभग दो से ढाई लाख रुपये है।
सूचना मिलते ही रात्रि ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक गणेश जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।




