उत्तराखण्ड
कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत, बरसात और पंचायत चुनावों को लेकर सख़्ती के निर्देश
कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत, बरसात और पंचायत चुनावों को लेकर सख़्ती के निर्देश
ऋषिकेश/रायवाला, 17 जुलाई 2025
देहरादून में इन दिनों कांवड़ मेले की रौनक और पंचायत चुनाव की सरगर्मी साथ-साथ देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में 17 जुलाई को जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया, उन्हें फल, मिष्ठान और पेय पदार्थ भी वितरित किए गए।
श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी यात्रा से जुड़ी समस्याओं और अनुभवों को जाना गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने यह भरोसा दिलाया कि उन्हें सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए हर संभव सहयोग मिलेगा।
बरसात के मौसम को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को बरसाती और छतरियां भी वितरित की गईं। साथ ही निर्देश दिए गए कि सभी कर्मचारी अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करें।
भ्रमण के उपरांत रायवाला थाने का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया, जहां रिकॉर्ड की स्थिति, सीसीटीएनएस, एनसीआरबी पोर्टल और ई-डिस्ट्रिक्ट जैसी ऑनलाइन शिकायत प्रणालियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए गए कि समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इसके अलावा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, वांछित और ईनामी अपराधियों की सूची को अपडेट रखने और उन पर समय रहते निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा गया। अधिकारियों को हिदायत दी गई कि किसी भी विवाद या शिकायत की सूचना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करें ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
कुल मिलाकर, एक ओर जहां श्रद्धालुओं को सम्मान और सुविधाएं देने का प्रयास दिखाई दिया, वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था और चुनावी शांति सुनिश्चित करने की तैयारियों को भी सख्ती से परखा गया।







