उत्तराखण्ड
संदिग्ध पार्सल के नाम पर मुुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का अफसर बना युवती को डराया, हजारों ठगे
हल्द्वानी। पार्सल आने की बात कहकर ठगों ने युवती से हजारों की ठगी कर ली। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा निवासी हिमानी पांडे ने कहा है कि उसे बीते दिवस एक अज्ञात सख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का डीएसपी बताते हुए कोरियर कंपनी में उसका एक संदिग्ध पार्सल आना बताया। साथ ही उसे मनी लॉड्रिंग ड्रग्स केस का हवाला देते हुए डराया-धमकाया गया। इतना ही नहीं उसे ऑफिसियल लेटर भी भेजा गया।
साथ ही मनी लॉड्रिंग से बचने के लिए कुछ रकम बैंक खाते में भेजने को कहा गया। इस पर उसने अलग-अलग किश्तों में करीब 20 हजार की रकम फोन करने वाले सख्श द्वारा बताए गए बैंक खाते में जमा करा दी गई। इसके बाद शातिर ठगों ने उस फोन को बंद कर लिया जिससे उसे कॉल की गई।
साथ ही उसके द्वारा भेजे गए दस्तावेजों को भी डीलिट कर दिया गया। तब जाकर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंची और कार्रवाई की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।