उत्तराखण्ड
खेल के मैदान में खूनी संघर्ष,फायरिंग करने वाले को चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रामनगर (नैनीताल) खेल के मैदान में दो पक्षों के बीच हुए आपसी संघर्ष मैं एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी।गोली लगने से घायल युवक को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जबकि गोली चलाने वाला आरोपी युवक मौके से फरार हो गया जिसे चंद घंटों बाद पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एमपी इंटर कॉलेज के खेल के मैदान में आपसी विवाद के बाद लूटाबढ़ निवासी चंदन उर्फ पप्पी सागर ने मोहल्ला बम्बाघेर निवासी राजकुमार पुत्र श्याम लाल पर देसी तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग होने से मैदान में खेल रहे अन्य लोग भी दहशत में आ गए और वहां अफरा तफरी फैल गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पप्पी सागर मौके से भाग खड़ा हुआ। गोली लगने से घायल राजकुमार को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाल अरुण सैनी ने पुलिस के सभी बैरियर चैक पोस्टों पर पुलिस को आरोपी युवक को पकड़ने के लिए अलर्ट कर दिया।
फायरिंग की इस वारदात में घायल राजकुमार को डॉक्टरों ने संयुक्त चिकित्सालय रामनगर से हायर सेंटर रेफर कर दिया। कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर में उसका उपचार चल रहा हैं जहां उसकी स्थिति अब ख़तरे से बाहर बताई जा रही।
इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पप्पी सागर पुत्र छत्र पुलिस की टीम ने बेड़ाझाल से गिरफ्तार कर लिया हैं।पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर का एक देसी तमंचा,2 जिंदा कारतूस और 1 खोखा बरामद किया।
आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 और हत्या की साजिश की धारा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक झगड़ालू प्रवृत्ति का हैं पूर्व में भी उसने कई अपराधिक घटनाएं की हैं।आरोपी युवक का पिता भी हिस्ट्रीशीटर था। आज के इस वारदात के पीछे की असल वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई हैं।पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है जबकि घायल राजकुमार के भी बयान दर्ज होने के बाद ही वारदात के पीछे की सच्चाई का पता चल सकेगा।