उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार, कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार, कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट
देहरादून | एटम बम ब्यूरो
उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक मौसम के तेवर तीखे रहने वाले हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 9 अप्रैल की शाम 6 बजे जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 और 11 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।
वहीं, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इन जिलों में भी अगले दो दिनों के दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक, ओलावृष्टि और 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने की आशंका है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी स्थिति में पेड़ या कमजोर ढांचों के नीचे खड़े न हों। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। संभावित ओलावृष्टि और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसलिए ऐहतियाती कदम उठाने की अपील की जा रही है।




