उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में दो दिन साफ रहेगा मौसम, फिर तेजी से बढ़ेगा तापमान
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी 14 अप्रैल तक राज्यभर में मौसम साफ रहेगा। 14 अप्रैल के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं है तथा मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वहीं आज 11 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है तो 12,13,14 अप्रैल को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते फिलहाल मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है मौसम विज्ञान के मुताबिक 14 अप्रैल के बाद तापमान में तेजी के साथ बढ़ोतरी के आसार हैं जिसके चलते भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।