उत्तराखण्ड
दाबका नदी में खनन कार्य का शुभारंभ, वैध तरीके से खनन करने की हिदायत
रामनगर, उत्तराखंड
मानसून सीजन के खत्म होते ही रामनगर की दबका और कोसी नदियों में खनन कार्य शुरू करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। आज दाबका नदी में खनन कार्य का शुभारंभ किया गया। वन विकास निगम और वन विभाग के अधिकारियों ने मिलकर खनन निकासी गेट का रिबन काटकर इस कार्य की शुरुआत की।
इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी (एसडीओ) मनीष जोशी ने बताया कि वन विकास निगम और वन विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा करने के बाद दाबका नदी में खनन कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि खनन प्रक्रिया को वैध तरीके से संचालित किया जाएगा और अवैध खनन की किसी भी शिकायत पर सख्त कार्रवाई होगी।
खनन कार्य की व्यवस्था
दाबका नदी में खनन के लिए 154 वाहन पंजीकृत हैं। आज पहले दिन केवल 2 वाहनों ने टोकन लेकर खनन कार्य में हिस्सा लिया। एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि खनन प्रक्रिया को वन विभाग और वन विकास निगम आपसी सामंजस्य से संचालित करेंगे।
शुभारंभ समारोह में अधिकारी और कारोबारी रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक शेर सिंह, प्रभागीय प्रबंधक (खनन) राजकुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष जोशी, वन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र अधिकारी, अनुभाग अधिकारी टी एस मर्तोलिया, दाबका अनुभाग के एम एस चौरसिया, गजेन्द्र कैंतुरा, वन विभाग और वन निगम के कर्मचारी सहित खनन कारोबारी उपस्थित रहे।
खनन से जुड़े निर्देश
अधिकारियों ने सभी खनन संचालकों को यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खनन कार्य केवल वैध तरीके से किया जाए। यदि अवैध खनन की कोई शिकायत सामने आती है तो विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
दाबका नदी में खनन कार्य की शुरुआत से स्थानीय कारोबारियों और श्रमिकों को रोजगार मिलने की संभावना है। हालांकि, अधिकारियों ने पर्यावरण सुरक्षा और खनन प्रक्रिया के नियमों के पालन पर विशेष ध्यान देने की अपील की है।