उत्तराखण्ड
भारत विकास परिषद रामनगर द्वारा एनीमिया एवं कुपोषण रहित भारत की ओर एक कदम
भारत विकास परिषद रामनगर द्वारा एनीमिया एवं कुपोषण रहित भारत की ओर एक कदम
रामनगर(नैनीताल)भारत विकास परिषद ने निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया।जिसमें 90 बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ में कमियां पाए जाने पर परिषद की वरिष्ठतम सदस्या डॉ. रीना सिंघल ने स्वास्थ्य परामर्श एवं सुझाव दिए गए । इस शिविर में 50 से अधिक बालिकाओं को स्वास्थ्य वर्धक पौष्टिक खाद्य सामग्री का बांटी गई और जरूरतमंदों के लिए टॉनिक आदि की व्यवस्था भी की गई।
भारत विकास परिषद ने शिविर के आयोजन के लिए जी. पी. पी. इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सरिता, प्रबंधक शरद जिंदल, डॉ. रीना सिंघल, अग्रवाल पैथोलॉजी लैब के संचालक डॉ. विजय अग्रवाल एवं उनकी समस्त टीम का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
शिविर में परिषद के अध्यक्ष कमल किशोर सिंघल , सचिव प्रवीण गुप्ता , महिला संयोजिका गुंजन अग्रवाल, सह संयोजिका स्वाति बंसल, सह संयोजिका नेहा गुप्ता, चंद्रिका अग्रवाल, अनुभूति अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, नैना अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, कविता अग्रवाल, नीलू अग्रवाल आदि सभी महिला सदस्यों ने और विशेष सहयोगी के रुप में हर्षित अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया।