Connect with us

उत्तराखण्ड

सस्ते श्रम की लूट के लिए वैश्विक पसंद बना है भारत: सौरभ

सस्ते श्रम की लूट के लिए वैश्विक पसंद बना है भारत: सौरभ

रामनगर। जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत रामनगर में साइंस 20 की बैठक को देश की जनता के साथ छलावा बताते हुए समाजवादी लोक मंच ने समिट के समानांतर तीन दिन के कार्यक्रम की घोषणा कर “जी-20 बैठक, विकास और जनहित का ढकोसला बंद करो” शीर्षक से पर्चा जारी किया है। शनिवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पहले दिन 28 मार्च को पालिका सभागार में साइंस 20 के मुद्दे स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा तथा विज्ञान को समाज और संस्कृति से जोड़ने को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता एवं नेता गोलमेज बैठक कर साझा बयान जारी करेंगे। दूसरे दिन जनकवि बल्ली सिंह चीमा की पुस्तक जिंदा है तो दिल्ली आजा तथा नंदिता हकसर और निर्मला देशपांडे द्वारा लिखित पुस्तक फैक्ट्री जापानी प्रतिरोध हिंदुस्तानी का विमोचन व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीद मंगल पांडे को याद करते हुए शाम 5:30 बजे से भगतसिंह चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जबकि तीसरे दिन 30 मार्च को सभी देशवासियों को निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण इलाज की गारंटी, जी-20 सम्मेलन के नाम पर उजाड़े गए लोगों के पुनर्वास के लिए 100 करोड रुपए का बजट जारी करने की मांग, रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित करने एवं दोहरी शिक्षा प्रणाली को समाप्त कर, सभी को समान शिक्षा देने आदि की मांगों को लेकर पुरानी तहसील पर जनसभा एवं रैली का आयोजन किया जाएगा। वार्ता में मथुरा से आए सौरभ इंसान भारत को सस्ते श्रम की मंडी बताते हुए कहा कि इसी एक कारण से भारत आज अमीर वैश्विक देशों की पसंदीदा जगह बना हुआ है। जी-20 मंच का इस्तेमाल भी अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे साम्राज्यवादी मुल्क दुनिया को लूटने के लिए करते हैं। यदि इनका उद्देश्य दुनिया में रोजगार पैदा करना होता तो फेसबुक और अमेजॉन जैसी कंपनियां छंटनी कर भारी संख्या में लोगों को बेरोजगार नहीं कर रहीं होती। ललिता रावत ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर के दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। प्रभात ध्यानी ने मंच के द्वारा लिए गए 3 दिन के समानांतर कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि दुनिया में आ रही मंदी का समाधान जी 20 जैसे मंचों के पास नहीं है। इसका समाधान वैज्ञानिक समाजवाद के द्वारा ही संभव है। हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को जी-20 जैसे मंच के पीछे छुपे लूट और शोषण से जनता को अवगत कराना है। पत्रकार वार्ता को एआईकेएमएस के नेता धर्मपाल सिंह, ललित उप्रेती, मनमोहन अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह, महेश जोशी, रोहित रुहेला आदि ने भी संबोधित किया।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page