उत्तराखण्ड
इंडियन आइडल विजेता पवनदीप की कार हादसे में हालत नाजुक, हाईवे पर खड़े कैंटर में घुसी कार
उत्तराखंड से नोएडा जाते वक्त गजरौला में हुआ दर्दनाक हादसा, दोनों पैर टूटे, सिर में भी चोटें—ICU में भर्ती
उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले और इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा रविवार देर रात उस समय हुआ जब वह अपने साथी अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह के साथ नोएडा जा रहे थे। गजरौला के चौपला चौराहे के पास उनकी तेज़ रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से जा घुसी।
हादसे की वजह कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया। बाद में पवनदीप को गंभीर हालत में डिडौली स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, पवनदीप की दोनों टांगों में फ्रैक्चर हुआ है और सिर पर गहरी चोट आई है। उनके साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी हैं। पवनदीप के परिजन सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे और तीनों को बेहतर इलाज के लिए नोएडा ले गए हैं।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। सीओ श्वेताभ भास्कर के अनुसार, हादसे के पीछे ड्राइवर को झपकी आना मुख्य कारण है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।




