उत्तराखण्ड
आम जनता को राहत देने के बजाय टैक्स की आफत दे रही है मोदी सरकार: मीमांशा
रामनगर(नैनीताल) एक तरफ देश में बेरोजगारी दर दिन प्रतिदिन बढ़ रही दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार आम जनता पर टैक्स पर टैक्स लगाये जा रही हैं।इस टैक्स वसूली के मुद्दे पर कांग्रेस की नेत्री मीमांशा आर्य केंद्र की मोदी सरकार आड़े हाथ लिया हैं।
सरकार द्वारा हाल ही में दूध, दही और आटा सहित कई खाद्य वस्तुओं पर GST लगाए जाने पर युवा कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया हैं। नगर पालिका स्थित ग्रीन वैली में आयोजित प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता मीमांशा आर्य ने कहा कि देश में बेरोज़गारी की समस्या काफी बढ़ गई। ऊपर से केंद्र की मोदी सरकार आम जनता पर टैक्स का बोझ डाल रही हैं। देश की आम जनता पर टैक्स पर टैक्स की मार पड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरियां छिन गयी हैं।ऐसे में सरकार को रोजगार के नये साधन उत्पन्न करने चाहिए था लेकिन सरकार लोगों को राहत देने के बजाय टैक्स की आफत दे रही है।
युवक कांग्रेस की प्रवक्ता मीमांशा आर्य ने कहा कि सरकार यदि टैक्स वसूली ही करना चाहती है तो वह बड़े बड़े उद्योगपतियों से करें न की आम जनता से। उन्होंने कहा कि टैक्स की मार से आम जनता का जीना मुश्किल हो जायेगा।
युवा नेत्री मीमांशा आर्य ने कहा कि आम जनता के हितों के लिए युवा कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का डट कर विरोध कर रही है और आगे भी करेगी।
प्रेस वार्ता में राहुल नेगी-प्रदेश सचिव,कमल तिवारी-नगर अध्यक्ष,आयुष अग्रवाल-जिला सचिव,मोहम्मद मुजीब-युवा कांग्रेसी.ललित कड़ाकोटी- युवा कांग्रेसी,ममता जीना, सोनू तिवारी और सभासद विमला आर्या भी शामिल थी।