उत्तराखंड दर्शन
धार्मिक स्थलों पर कोतवाली पुलिस का सघन चैकिंग अभियान, कईयों के चालान
बागेश्वर। नीलेश्वर, चंडिका व अन्य धार्मिक स्थलों पर बागेश्वर कोतवाली पुलिस का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी रहा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना था की धार्मिक स्थलों को अपनी मौज-मस्ती का अड्डा समझने वालों की अब खैर नहीं हैं। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर हैं।
कोतवाली पुलिस ने “मिशन मर्यादा” के तहत कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों में चैकिंग अभियान चलाते हुए अराजक तत्वों के विरुद्व की चालानी कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर कैलाश सिंह नेगी एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली खष्टी बिष्ट द्वारा पुलिस टीम के साथ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित धार्मिक स्थलों नीलेश्वर मंदिर, चंडिका मंदिर, बागनाथ मन्दिर आदि पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान मन्दिर परिसर में मिले अराजक तत्वों की काउंसलिंग कर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही बागनाथ मन्दिर परिसर में दो युवकों को मादक पदार्थों का सेवन करते हुवे पाया गया। जिस पर दोनों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई एवं भविष्य हेतु कठोर चेतावनी दी गयी। तत्पश्चात टीम द्वारा आम जनमानस को “मिशन मर्यादा” के तहत धार्मिक स्थलों को साफ स्वच्छ रखने हेतु जागरुक किया गया। मिशनमर्यादा के तहत जनपद पुलिस का उक्त चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।