उत्तराखण्ड
कठपुतली से बच्चों को मनोरंजक शिक्षा दे रहा है रामनगर का यह स्कूल।
रामनगर (नैनीताल) बच्चों को तनाव मुक्त रखने और उनको खेल खेल में शिक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए शाइनिंग स्टार स्कूल एक रोचक फॉर्मूले पर काम कर रहा। जिसे बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं, उनके लिए यह मनोरंजन का नया तरीका है जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त शाइनिंग स्टार स्कूल अपने बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान करने के लिए इन दिनों कठपुतली कार्यशाला चला रहा हैं। जाने माने कठपुतली कलाकार रामलाल स्कूल में बच्चों को कठपुतलियां बनाने और उनके उपयोग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। कठपुतलियों का पुराने समय से ही ज्ञान के प्रसार, मनोरंजन और सीखने सिखाने में खासा महत्व रहा हैं। खासकर छोटे बच्चों के लिए यह माध्यम बेहद असरकारी साबित हुआ है। बच्चों की अपनी एक काल्पनिक दुनिया होती हैं, वे गुड्डे गुड़ियों से आकर्षित होते हैं कठपुतलियों के माध्यम से वह आसानी से चीज़ों को समझ जाते हैं। आज के दौर में स्कूली बच्चे अपने माता-पिता के मोबाइल की गिरफ़्त में हैं। बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए कठपुतली के माध्यम से उनको मनोरंजक शिक्षा प्रदान करने का स्कूल प्रबंधन का यह फार्मूला सराहनीय है।
आधुनिक संचार माध्यमों के इस दौर में कठपुतली कला के माध्यम से शाइनिंग स्टार स्कूल अपने बच्चों को कठिन से कठिन विषय को आसानी से नाटक और खेल से समझा रहा। कठपुतली से बच्चों को रोचक पढ़ाई कराई जा रही हैं।