Connect with us

उत्तराखण्ड

38 किलो गांजे के साथ जसपुर का युवक गिरफ्तार

38 किलो गांजे के साथ जसपुर का युवक गिरफ्तार

भतरौजखान (अल्मोड़ा) पुलिस ने जसपुर के एक युवक को 38 किलो गांजे की तस्करी के जुर्म में पकड़कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी यह गांजा सल्ट के झिमार से ला रहा था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान मोहान बैरियर पर संयुक्त चैकिंग की गयी जिसमें दिनांक 16/05/2023 को कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर UK07 AD 9100 को चैक किया गया। जिसे चालक शहजाद अली S/O हबीब अहमद निवासी भगवन्त मडुवाखेडा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर चला रहा था। वाहन की तलाशी ली गयी तो कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर UK07 AD 9100 उपरोक्त में 04 कट्टे जिनमें क्रमश: पहले कट्टे में 9 किलो 715 ग्राम तथा खाली कर शुद्ध माल का वजन 9 किलो 575 ग्राम व दूसरे कट्टे में कट्टे सहित वजन 7 किलो 710 ग्राम खालीकर शुद्धमाल का वजन 7 किलो 635 ग्राम व तीसरे कट्टे में कट्टे सहित वजन 10 किलो 200 ग्राम खाली कर शुद्ध माल का वजन 10 किलो 0.085 ग्राम व चौथे कट्टे में कट्टे सहित वजन 10 किलो 750 ग्राम खाली कर शुद्ध वजन 10 किलो 660 ग्राम एव चारो कट्टो में कट्टो सहित वजन 38 किलो 375 ग्राम तथा कट्टो से माल को खाली कर शुद्ध वजन 37 किलो 955 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया तथा मौके पर फर्द तैयार कर अभियुक्त शहजाद को गिरफ्तार किया गया। जिसका थाना भतरौजखान पर FIR NO. 20/2023 U/S 8/20/60 NDPS Act बनाम शहजाद अली पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब मैं करीब 03 वर्षो से गाडी चला रहा हूँ तथा मैंने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में यह गांजा झिमार से खरीदा है जिसे मैं वापस आपने घर जाकर ज्यादा कीमत में बेचता मुझे जसपुर वापस जाते समय मोहान बैरियर पर पुलिस वालो ने चैकिंग में पकड़ लिया। पहली बार यह काम किया है। मुझसे गलती हो गयी। बरामद माल की क्वालिटी गोलनुमा घासनुमा डंठल, पत्तियो के गुच्छेनुमा घासनुमा दानेदार थी। जो कि हरे रंग के चिपके हुए 04 प्लास्टिक के कट्टे में रखा था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह, हेड कास्टेबल जितेन्द्र सिंह बिष्ट, आनन्द त्रिपाठी, संदीप मलिक और संदीप सिंह शामिल थे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page