उत्तराखण्ड
कालाढूंगी पुलिस ने दो कार चालकों को नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया, लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट भेजी
नैनीताल। एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस ने दो कार चालकों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
दिनांक 16 नवंबर 2024 की रात्रि में कालाढूंगी पुलिस टीम ने नयागांव क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहनों को रोका।
1. आल्टो कार संख्या UK04 R 7996 का चालक हेमंत कत्युरा (पुत्र मोहन चंद कत्युरा, निवासी कोटाबाग, जिला नैनीताल) को रोका गया।
2. मारुति कार संख्या OR 05 L 0316 का चालक हरिशंकर (पुत्र गोपाल राम, निवासी बंदर जुड़ा बैल पोखरा, कालाढूंगी) को भी चेकिंग के दौरान रोका गया।दोनों चालकों को एल्कोमीटर से चेक किया गया, जिसमें नशे की पुष्टि होने पर उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने दोनों चालकों को मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट संभागीय परिवहन अधिकारी को भेज दी गई है।
एसएसपी के निर्देश
एसएसपी नैनीताल ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया जाए।