उत्तराखण्ड
रामनगर:हथियारों के प्रदर्शन से कटारिया बन्धुओं की हुई गिरफ़्तारी!
रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करना महंगा पड़ गया। ग्राम शिवपुर बेलजुडी निवासी देवेंद्र कटारिया की तस्वीर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशों के तहत प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवेंद्र कटारिया से गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान देवेंद्र ने बैलजुडी सरकारी स्कूल के पास एक आम-लीची के बाग से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद कराया। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 88/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
भाई ने कराया था भाई की गिरफ्तारी, अब पलटी बाजी
यह मामला और भी दिलचस्प तब हो गया जब पता चला कि कुछ दिन पहले ही देवेंद्र कटारिया ने अपने तहेरे भाई संदीप कटारिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। देवेंद्र का आरोप था कि संदीप अवैध पिस्टल लेकर उसे मारने आया था। इस शिकायत पर पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया था और उसके पास से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किए थे।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई! संदीप के पक्ष से पुलिस को देवेंद्र की तमंचे के साथ फोटो सौंप दी गई, जिसके बाद अब पुलिस ने देवेंद्र पर भी शिकंजा कस दिया। यानी पहले देवेंद्र ने अपने भाई को जेल भिजवाया और अब वही आरोप देवेंद्र के सिर पर भी आ गया!
सोशल मीडिया पर स्टाइल दिखाना पड़ा भारी
यह मामला साफ दिखाता है कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। पुलिस अब ऐसे मामलों में बेहद सख्त रवैया अपना रही है।
रामनगर पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि अवैध हथियार रखना और उसका प्रदर्शन करना दोनों ही अपराध हैं, और पुलिस ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी।




