उत्तराखण्ड
कुमाऊं कमिश्नर ने प्राधिकरण कार्यालय में की जांच, अनियमितताओं पर दिए निर्देश
कुमाऊं कमिश्नर ने प्राधिकरण कार्यालय में की जांच, अनियमितताओं पर दिए निर्देश
हल्द्वानी: आज सुबह कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्राधिकरण कार्यालय का आचक निरीक्षण किया। उनकी पहुंच पर पता चला कि कार्यालय में तीन कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे थे। इस पर उन्होंने तत्काल स्पष्टीकरण के लिए निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने दफ्तर में व्यवसायिक और गैर-व्यवसायिक निर्माण मानचित्रों की जानकारी ली। प्राधिकरण कार्यालय में 2016 से चल रही मानचित्र फाइलों को ऑनलाइन करने का कार्य भी चल रहा है, जिससे भविष्य में सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे।
कार्यालय में लगभग 10,000 फाइलों को ऑनलाइन किया जाना है, लेकिन उनकी धीमी प्रगति और लेटलतीफी के मामले में उन्होंने सचिव को तेजी लाने और मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हफ्ते में एक दिन कर्मचारियों को छुट्टी मिले, लेकिन बाकी दिन कार्यालय में सभी कार्यकर्ता अपने कार्य करें।
इस दौरान उन्होंने पाया कि व्यवसायिक और गैर-व्यवसायिक मामले एक साथ संचालित हो रहे हैं, जिस पर उन्होंने लेखा-जोखा की अलग-अलगता बनाने के निर्देश दिए।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि वे अपनी दुकानों की मरम्मत करवा रहे थे, लेकिन प्राधिकरण की छापे के बाद और बाद में उनकी दुकान में व्यक्ति आकर वीडियो बना ले गया।
आयुक्त ने मामले की गहन जांच का आदेश दिया है।
यह समाचार सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी है कि नक्शों से सम्बंधित कार्यों में कोई दिक्कत न हो और फाइलों का निस्तारण तत्काल हो।