उत्तराखण्ड
सड़क पर गुंडागर्दी,थाने में हंगामा।
रामनगर।शनिवार की रात कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ। लॉकअप के अंदर आरोपी तो लॉकअप के बाहर उनके पक्ष में आये लोगो ने जमकर हंगामा काटा।
पुलिस ने शंकरपुर निवासी रजत बिष्ट, भवानी गंज निवासी कवि मान और रवि फुलारा नाम के युवकों को हिरासत में ले रखा था। बताया जाता है कि उक्त युवकों की लखनपुर में दूसरो युवकों के साथ मारपीट हुई थी, वहां की महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने उक्त तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद हिरासत में लिए गए आरोपी युवकों के परिजन भड़क गए और कुछ लोगों को साथ लेकर कोतवाली में जमा हो गए। यहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।
हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस के साथ साथ विधायक और विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी भी की।
हिरासत में लिए आरोपियों के पक्ष में आए लोगों ने आरोप लगाया कि जिन युवकों के साथ मारपीट हुई है,पुलिस ने उन्हीं को बंद कर दिया जबकि मारपीट करने वालों को छोड़ दिया।
कोतवाली में हंगामा कर रहे लोग विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले युवकों को विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी की शह मिली हैं।उन्होंने विशाल जोशी,राहुल सनवाल उसके भाई बबी सनवाल, गोलू फरत्याल सहित अन्य युवकों के खिलाफ तहरीर दी हैं।इसी तहरीर में उन्होंने विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी को भी आरोपी बनाया हैं।
देर रात तक कोतवाली में हिरासत में लिए गए आरोपी और उनके समर्थक हंगामा करते रहे।खूब गाली गलौच भी हुई।कोतवाली के अंदर हंगामा कर रहे लोगों में नशे के एडिट युवक भी शामिल थे।जो स्मैक और चोरी में जेल काट चुके हैं।
कोतवाली में हो रहे हंगामे के बीच वहां मौजूद पुलिस वाले मूकदर्शक बने रहे।