उत्तराखण्ड
बड़ी खबर-यहां भालू की पित्त की तस्करी करता पकड़ा गया एक व्यक्ति
उत्तराखंड एसटीएफ एवं वन विभाग की एसओजी एवं पीपल पड़ाव रेंज की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से भालू की पित्त बरामद की है,बता दे कि पकड़ा गया व्यक्ति उक्त भालू की पित्त आगे किसी तस्कर को बेचता इससे पहले ही वह एसटीएफ के द्वारा बिछाए जाल में जा फंसा।
बताया जाता है कि गत दिवस को मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति भालू की पित्त लेकर किसी तस्कर को सौंपने आने वाला है जिस पर एसओजी तराई केंद्रीय और एसटीएफ कुमाऊं वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव रेंज की संयुक्त कार्यवाही में ई रिक्शा से आ रहे एक युवक को रुद्रपुर गाबा चौक से पकड़ा जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 138 ग्राम भालू की पित बरामद हुई संयुक्त पूछताछ में उसने अपना नाम तारा सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम कफलानी पोस्ट आफिस नाचती थाना कपकोट तहसील कपकोट जिला बागेश्वर बताया।
गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी एसटीएफ डॉ पूर्णिमा गर्ग ने जब उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने टीम को कई अहम जानकारियां भी दी है वन विभाग एवं एसटीएफ व एसओजी आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।
गौरतलब है कि कुमाऊं में सबसे अधिक जंगलों के बाद पिंडारी क्षेत्र में भालूओं की तादाद अधिक है स॔भावना जताई जा रही है कि यह व्यक्ति भी पर्वतीय क्षेत्र से यह भालू की पित्त लाया होगा, दवाइयों के प्रयोग में काम आने वाली यह भालू की पित्त सोने से भी महंगी बताई जाती है।
इस दौरान एसटीएफ की पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा गर्ग, कुमाऊँ-मंडल प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह, एसओजी प्रभारी कैलाश चंद तिवारी वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव रूपनारायण गौतम वन दरोगा संदीप सुठा, दिनेश चंद्र शाही, राहुल कंनवाल आदि थे उप निरीक्षक के जी मठपाल कांस्टेबल महेंद्र गिरी जगपाल सिंह सुरेंद्र कंनवाल आदि थे ।