उत्तराखण्ड
बाढ़ में फंसे वन ग्रामीणों को किया गया एयरलिफ्ट।
रामनगर(नैनीताल)रामनगर में कोसी की दो धाराओं के बीच फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया हैं। रामनगर के सुंदरखाल गाँव के पच्चीस लोगों को एयरलिफ्ट किया गया।
कल रात से कोसी नदी के बीचो बीच फंसे इन लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना का हेलिकॉप्टर बुलाया गया। कुछ लोगों को राफ्टिंग के माध्यम से रेस्क्यू किया गया है।इन सभी गांव वालों को सुरक्षित निकाला गया हैं।
SDM गौरव चटवाल कहना है कि रेस्क्यू किए गए सभी लोगों को सुरक्षित सरकारी स्कूल में रखा गया है इन सभी को भोजन और राशन की व्यवस्था मुहैया कराई जा रही हैं। प्रशासन की मानें तो अब रामनगर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। कुछ सैलानी भी रिजॉर्ट में फंसे हुए थे उनको भी सुरक्षित निकाल दिया गया।
कल रात से पानी की दो धाराओं के बीच फंसे इन वन ग्रामीणों ने सुरक्षित निकलने के बाद राहत की सांस ली है।
लगातार बारिश और कोसी में जल स्तर के बढ़ने से वन ग्राम सुंदरखाल में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों के कच्चे घरों के अंदर पानी ने काफी नुकसान कर दिया है।